CET Exam 2024 Free Bus : सीईटी परीक्षा में सम्मिलित होने वाले अभ्यर्थियों के लिए फ्री बस यात्रा के आदेश जारी

CET Exam 2024 Free Bus

माननीय मुख्यमंत्री महोदय की CET Exam 2024 Free Bus बजट घोषणा 2021-22 के बिन्दु संख्या 59.0 की पालना में श्रीमान शासन सचिव परिवहन विभाग, राजस्थान सरकार जयपुर के आदेश क्रमांक प 17(5) परि/2021 पार्ट-1 (5735) / दिनांक 23.04.2024 द्वारा केन्द्र एवं राज्य की सभी प्रतियोगी परीक्षाओं में भाग लेने वाले परीक्षार्थियों को निगम की साधारण / द्रुतगामी बसों में राज्य की सीमा के अन्दर निःशुल्क यात्रा सुविधा उपलब्ध करवायी गयी है। जिसकी पालना में दिनांक 27.09.2024 से 28.09.2024 को राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड, जयपुर द्वारा आयोजित की जाने वाली समान पात्रता परीक्षा (Common Eligibility Test) (स्नातक स्तर) 2024 हेतु बस सारथियों के लिए निम्नानुसार दिशा-निर्देश प्रदान किये जाते है.

CET Exam 2024 Free Bus
CET Exam 2024 Free Bus

राजस्थान कर्मचारी चयन आयोग द्वारा समान पात्रता परीक्षा (Common Eligibility Test) (स्नातक स्तर) 2024 का आयोजन प्रदेश भर में 27.09.2024 से 28.09.2024 तक किया जाएगा। इस परीक्षा में सम्मिलित होने वाले सभी अभ्यर्थियों के लिए निःशुल्क बस यात्रा के आदेश जारी कर दिए गए है। यह निःशुल्क यात्रा CET Exam 2024 Free Bus दिनांक 26.09.2024 समय 00.00 से दिनांक 29.09.2024 समय 23.59 बजे तक रहेगी।

सीईटी परीक्षा में सम्मिलित होने वाले अभ्यर्थियों के लिए फ्री बस यात्रा के आदेश जारी

परीक्षार्थियों को निवास स्थान से केन्द्र वाले शहर तक आने एवं परीक्षा पश्चात् केन्द्र वाले शहर से निवास स्थान तक जाने हेतु निःशुल्क यात्रा सुविधा प्रवेश पत्र के आधार पर परीक्षा दिवस के एक दिन पूर्व एवं परीक्षा समाप्ति के एक दिन पश्चात तक देय होगी। बस यात्रा का उद्देश्य परीक्षा के लिए जाने एवं आने के लिए ही होगा।

यह छूट केवल परीक्षार्थियों के लिए ही होगी, उनके परिवार के सदस्यों को नियमानुसार टिकिट लेकर यात्रा करनी होगी। CET Exam 2024 Free Bus यह सुविधा प्राप्त करने के लिए परीक्षार्थियों को प्रवेश पत्र बस परिचालक / टिकिट काउन्टर पर बुकिंग क्लर्क को दिखाना अनिवार्य होगा ताकि शून्य राशि का टिकिट बनाया जा सके।

यदि परीक्षार्थी के गांव / शहर से परीक्षा केन्द्र तक जाने एवं वापस आने के लिए सीधी बस सेवा उपलब्ध नहीं है तो यह एक से अधिक कनेक्टिंग बस का उपयोग कर सकते हैं परन्तु यात्रा का उद्देश्य इस परीक्षा के लिए जाना एवं वहां से वापस आना ही होना आवश्यक है। यात्रा के समय परीक्षार्थी को फोटो युक्त ID साथ में रखना अनिवार्य होगा।

इस वेबसाइट पर आपको सरकारी नौकरी, शिक्षा समाचार, सरकार की सभी योजनाएं सभी ब्रेकिंग न्यूज़ की अपडेट सबसे पहले उपलब्ध करवाई जाती है। अभी हमारे व्हाट्सप्प ग्रुप से जुड़े: Click Here

Leave a Comment