RPSC EO&RO New Exam Date आरपीएससी ने रद्द हुई EO&RO परीक्षा की नई तारीख की घोसणा,यहा से करे चेक

RPSC EO&RO New Exam Date

राजस्थान लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित RPSC EO&RO New Exam Date राजस्व अधिकारी ग्रेड सेकंड और अधिशाषी अधिकारी ग्रेड फ़ोर्थ के लिए आयोजित लिखित परीक्षा -2022 को रद्द करने के फैसले के बाद ,अभ्यर्थियों के लिए इस परीक्षा के लिए पुनः आयोजन को लेकर तारीख की घोसणा कर दी गई है ! जिसके संबंध मे आरपीएसी द्वारा एक प्रेस नोट जारी कर नई परीक्षा तिथि की जानकारी दी गई है !

RPSC EO&RO New Exam Date
RPSC EO&RO New Exam Date

गोरतलब है की राजस्थान लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित EO&RO परीक्षा मे गड़बड़ी पाए जाने के बाद सरकार की और से इसकी छानबीन की गई साथ ही कई जगहों से नकल करने वाले अभ्यर्थियों को भी पकड़ गया था उसके बाद सरकर ने इस परीक्षा को रद्द करने का फैसला लिया साथ ही आने वाले साल मे इस परीक्षा को पुनः नए सिरे आगे साल दिनांक 14.05.2025 को आयोजित करवाने का फैसला लिया है !

RPSC EO&RO New Exam Date Press Note

राजस्थान लोक सेवा आयोग द्वारा EO&RO परीक्षा की नई तारीख की घोसणा को लेकर दिनांक 25 अक्टूबर को एक प्रेस नोट जारी किया जिसमे बताया गया है की आयोग द्वारा आयोजित राजस्व अधिकारी ग्रेड सेकंड और अधिशाषी अधिकारी ग्रेड फ़ोर्थ के लिए आयोजित लिखित परीक्षा -2022 जिसका आयोजन आयोग द्वारा दिनांक 14-05-2023 को करवाया गया था ! RPSC EO&RO New Exam Date

लेकिन कारणवश परीक्षा को निरस्त करने के कारण इस परीक्षा का पुनः आयोजन दिनांक 23-03-2025 को किया जाना प्रस्तावित है ! साथ ही इस दिन होने वाली जनसम्पर्क अधिकारी ( सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग ) परीक्षा,2024 का आयोजन अब दिनांक 17.05.2025 को किया जाना प्रस्तावित है !

RPSC EO&RO Exam Cancelled

आरपीएसी द्वार इससे पहले इस EO&RO परीक्षा के कैन्सल होने से संबंधित प्रेस नोट जारी कर इसके बारे मे जानकारी जारी की थी जिसमे बताया गया था की परीक्षा के आयोजन के दौरान ही परीक्षा शुचिता एवं गोपनीयता भंग होने की पुष्ट जानकारी उपरान्त राजस्व अधिकारी ग्रेड- ।। एवं अधिशाषी अधिकारी वर्ग-IV स्वायत शासन विभाग प्रतियोगी परीक्षा, 2022 (परीक्षा दिनांक 14.05.2023) निरस्त। समस्त आवेदित अभ्यर्थियों की निकट भविष्य में पुनः होगी परीक्षा करवाई जाएगी ! RPSC EO&RO New Exam Date

इस परीक्षा मे कुल 1,96,483 अभ्यर्थी शामिल हुए थे ! लिखित परीक्षा के बाद आयोग द्वारा परिणाम भी जारी कर दिया गया था ! जिसमे पात्रता जांच और दस्तावेज सत्यापन के लिए 311 अभ्यर्थियों की सूची भी जारी कर दी गई थी लेकिन उसके बाद नकल की शिकायत मिलने के बाद जांच मे फर्जीवाड़े का खुलासा हुआ था ! उसके बाद ही आयोग ने इस पेपर को निरस्त करने का फैसला लिया था !

Leave a Comment