Animal Friend Recruitment 2024 : पशुमित्र, पशुधन सहायक के पदों पर भर्ती का नोटिफिकेशन जारी

Animal Friend Recruitment 2024

राज्य में पशुपालन के क्षेत्र में Animal Friend Recruitment 2024 किसानों एवं पशुपालकों को पशु चिकित्सा उपलब्ध करवाने, संस्थान के उच्च स्तरीय उत्पादों की बिक्री, पशु चिकित्सा एप (गूगल प्ले स्टोर) डाउनलोड करवाने और पशु चिकित्सा के क्षेत्र में संस्थान की IAM एनिमल एम्बुलेंस बाइक के माध्यम से शीघ्र एवं बेहतर सुविधा देने के उद्देश्य से “स्ववित्त पोषित कार्यक्रम” के अन्तर्गत पशु चिकित्सक, पशुधन सहायक एवं पशु मित्र व अन्य समकक्ष के माध्यम से सेवा देने के लिए सीधी भर्ती हेतु आवेदन आमंत्रित किये जाते है।

Animal Friend Recruitment 2024
Animal Friend Recruitment 2024
सेवा कोडसेवा का नामआयु सीमासंख्याकार्यानुरूप मानदेय
201पशु चिकित्सक25-6532940,000
202पशुधन सहायक21-4565025,000
203पशुमित्र एवं अन्य समकक्ष18-40130020,000

Educational Qualification

पशु चिकित्सक (Veterinary Doctor) – पशु चिकित्सा विज्ञान और पशुपालन में स्नातक (BVSC & AH) & पशु चिकित्सा विज्ञान में स्नातकोत्तर (MVSc)/ पशु चिकित्सा विज्ञान और पशुपालन में स्नातकोत्तर

पशुधन सहायक (Livestock Assistant) – पशुपालन में दोवर्ष का डिप्लोमा या समकक्ष

पशुवमत्र (Animal Friend) व अन्य समकक्ष – कौशल प्रशिक्षण के अंतर्गत प्रशिक्षण प्राप्त, पशु मित्र , गौ वंश मित्र, पशु स्वास्थ्य कार्यकर्ता व अन्य समकक्ष न्यूनतम 3 माह का प्रशिक्षण प्रमाणपत्रधारी Animal Friend Recruitment 2024

Animal Friend Recruitment 2024 Application Fee

पद का नाम वर्ग शुल्क
पशु चिकित्सकसभी वर्गों के लिए 900/-
पशुधन सहायकसभी वर्गों के लिए 850/-
पशुमित्र एवं अन्य समकक्षसभी वर्गों के लिए 750/-

How to Apply Online Animal Friend Recruitment 2024

इस भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन करने के इच्छुक अभ्यर्थी विस्तृत्त जानकारी / नियम शर्तों हेतु पशुपालन प्रबंधन संस्थान की वेबसाइट https://www.pashupalanprabandhan.com पर विस्तृत विज्ञापन देखे। ऑनलाइन आवेदन करने वाले आवेदकों को सलाह दी जाती है की ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि तथा समय की प्रतीक्षा किये बिना यथाशीघ्र ऑनलाइन आवेदन करे।

इस भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन शुल्क दिनांक 25.09.2024 (बुधवार) से अंतिम दिनांक 10.10.2024 (गुरुवार) सायं 5.30 बजे तक जमा करवाया जा सकेगा। इसके उपरांत लिंक निष्क्रिय हो जाएगा। आवेदन ऑफिसियल वेबसाईट के माध्यम से किए जा सकेंगे।

Animal Friend Recruitment 2024 Selection Process

सर्वप्रथम अंतिम तिथि तक प्राप्त सभी आवेदन पत्रों की जांच की जाएगी तटपश्चयत अभ्यर्थियों को ईमेल के द्वारा के द्वारा कार्य के संबंध में अनुबंध पत्र भेजा जाएगा। जिसे अभ्यर्थी द्वारा 100 रुपये के स्टाम्प पेपर पर नॉटेरी करवाकर डाक के माध्यम से संठन के पते पर भेजना होगा।

जिन अभ्यर्थियों के अनुबंध पत्र नियत तिथि तक प्राप्त हो जायेगे उन अभ्यर्थियों को साक्षात्कार के लिए ईमेल के माध्यम से बुलावा भेजा जाएगा। साक्षात्कार के समय अभ्यर्थी को पद के अनुसार मूल शैक्षणिक दस्तावेज, पहचान पत्र व अनुभव प्रमाण पत्र व इन सभी की स्वहस्ताक्षरित छाया प्रति प्रस्तुत करनी होगी।

आवेक का अंतिम चयन साक्षात्कार एवं साक्षात्कार के समय दिए गए प्रपत्र के माध्यम से किया जाएगा। साक्षात्कार में सफल रहे अभ्यर्थियों को कार्यशैली, रेपोर्टिंग व अन्य आवश्यक जानकारी के लिए एक दिवसीय प्रशिक्षण दिया जाएगा। जिसकी सूचना संस्थान द्वारा अभ्यर्थी की रजिस्टर्ड ईमेल आईडी पर डि जाएगी। यह प्रशिक्षण जयपुर में होगा जिसके लिए कोई यात्रा भत्ता देय नहीं होगा। प्रशिक्षण में होने वाला व्यय संस्थान द्वारा वहन किया जाएगा।

Official Notification – Click Here

Leave a Comment