CM Bal Gopal Scheme
ग्रामीण इलाकों के बच्चों को पर्याप्त पोषण युक्त भोजन न मिल पाने के कारण उन में कुपोषण की कमी हो जाती हैं, CM Bal Gopal Scheme यह समस्या अधिकतर प्राइमरी स्कूलों में पढ़ रहे बच्चों में पाई जाती हैं। सरकार द्वारा मिड डे मील जैसी योजनाएं भी कुपोषण के लिए चालू की गई है। लेकिन अभी भी बच्चों में एनीमिया कैल्शियम आदि की कमी पाई जाती है। इसी समस्या को ध्यान में रखते हुए राजस्थान सरकार द्वारा 2022-2023 के बजट में मुख्यमंत्री बाल गोपाल योजना 2023 की शुरुआत की गई है।
इस योजना का शुभारंभ राज्य स्तर पर मुख्यमंत्री के द्वारा जयपुर में किया गया। CM Bal Gopal Scheme के तहत कक्षा एक से 8 तक के बच्चों को निशुल्क दूध उपलब्ध करवाया जाएगा। आज हम आपको मुख्यमंत्री बाल गोपाल योजना से संबंधित संपूर्ण जानकारी उपलब्ध कराएंगे। इसलिए आपको यह आर्टिकल विस्तर पूर्वक अंत तक पढ़ना होगा।
मुख्यमंत्री बाल गोपाल योजना
मुख्यमंत्री बाल गोपाल योजना 2023 का शुभारंभ मुख्यमंत्री अशोक गहलोत जी के द्वारा 29 नवंबर 2022 को सिविल लाइन जयपुर में किया गया। पूरे राजस्थान में एक साथ योजना शुरू की गई है। इस योजना के तहत कक्षा एक से आठवीं तक के बच्चों को मिड डे मील के अलावा दूध उपलब्ध करवाया जाएगा।
सप्ताह में दो बार मंगलवार अथवा शुक्रवार को बच्चों को दूध उपलब्ध कराया जाएगा। मुख्यमंत्री बाल गोपाल योजना के तहत कक्षा 1 से 5तक के बच्चों को15 ग्राम पाउडर दूध से150 मिलीमीटर दूध और कक्षा 6 से 8 तक के बच्चों के लिए 20 ग्राम पाउडर दूध से 200 मिलीमीटर दूध स्कूलों द्वारा पीने के लिए उपलब्ध कराए जाएगा। CM Bal Gopal Scheme
मुख्यमंत्री बाल गोपाल योजना के तहत मिड डे मील से मिड डे मील से जुड़े राज्य की विद्यालय, प्राइमरी विद्यालय,मदरसों, विशेष प्रशिक्षण केंद्रों में राज्य सरकार द्वारा पाउडर वाला दूध उपलब्ध करवाए जाएगा। राजस्थान को ऑपरेटिव डेयरी फाउंडेशन से पाउडर मिल्क की खरीद की जाएगी।
Mukhyamantri Bal Gopal Yojana का उद्देश्य
राजस्थान सरकार द्वारा मुख्यमंत्री बाल गोपाल योजना को प्रारंभ करने का मुख्य उद्देश्य राज्य के विद्यालय,मदरसों, विशेष परीक्षण केंद्रों में अध्ययनरत छात्र-छात्राओं को पोषण प्रदान करने के लिए दूध का वितरण करना है। मुख्यमंत्री बाल गोपाल योजना के तहत कक्षा एक से आठवीं तक के बच्चों को कुपोषण से रोकने के लिए पाउडर मिल्क से तैयार दूध सप्ताह में दो बार उपलब्ध करवाया जाएगा।
इस योजना के माध्यम से पाउडर मिल्क एवं आपूर्ति राजस्थान कोऑपरेटिव डेयरी फाउंडेशन लिमिटेड से किया जाएगा। प्रार्थना सभा के तुरंत बाद स्कूलों में बालों को दूध पिलाया जाना है। निर्धारित अवकाश होने पर अगले शिक्षक दिवस पर छात्र-छात्राओं को दूध पिलाया जाएगा। दूध से बच्चों के शारीरिक एवं मानसिक विकास में तीर गति होगी एवं बीमारियों से भी दूर रहेंगे। इस योजना के माध्यम से बच्चों को पर्याप्त मात्र मे प्रोटीन युक्त दूध मिलने से स्वास्थ्य भी अच्छा रहेगा।
मुख्यमंत्री बाल गोपाल योजना के तहत दूध की मात्रा
राजस्थान मुख्यमंत्री बाल गोपाल योजना CM Bal Gopal Scheme के तहत कक्षा एक से आठवीं तक के बच्चों को मिड डे मील के साथ दूध भी उपलब्ध कराया जाएगा। राज्य सरकार द्वारा सप्ताह में दो बार मंगलवार और शुक्रवार को दूध उपलब्ध करवाए जाएगा। राजस्थान कक्षा 1 से 8 तक के छात्र छात्राओं को निर्धारित मात्रा के अनुसार दूध उपलब्ध कराया जाएगा।
Mukhyamantri Bal Gopal Yojana के लाभ एवं विशेषताएं
बाल गोपाल योजना CM Bal Gopal Scheme के माध्यम से मिड डे मील से जुड़े राजस्थान की विद्यालय प्राइमरी विद्यालय, मदरसों विशेष परीक्षण केंद्रों में छात्र-छात्राओं को दूध उपलब्ध कराया जाएगा। मुख्यमंत्री बाल गोपाल योजना के तहत राजस्थान में कक्षा 1 से 8 तक के बच्चों को सप्ताह में 2 दिन अथवा मंगलवार और शुक्रवार को मिल्क पाउडर उपलब्ध कराया जाएगा।
यदि इन दिनों किसी कारणवश अवकाश होता है तो उसके अगले दिन दूध का वितरण किया जाएगा। इस योजना का लाभ प्राप्त कर बच्चे शारिरीक एवं मानसिक रूप से मजबूत होगे। इस योजना के माध्यम से बच्चो को पर्याप्त मात्रा में प्रोटीन युक्त दूध पिलाने से स्वास्थ्य भी अच्छा रहेगा। CM Bal Gopal Scheme