RSSB Stenographer Admit Card : स्टेनोग्राफर भर्ती परीक्षा के ऐड्मिट कार्ड को लेकर बड़ी खबर

RSSB Stenographer Admit Card

राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड, जयपुर द्वारा आयोजित की जाने वाली RSSB Stenographer Admit Card शीघ्रलिपिक/निजी सहायक ग्रेड-॥ संयुक्त सीधी भर्ती परीक्षा 2024 के लिए ऑनलाइन आवेदन आमन्त्रित किये गये थे। इस भर्ती के लिए परीक्षा का आयोजन 05 अक्टूबर 2024 को दो पारियों में किया जाएगा। प्रथम पारी का आयोजन प्रातः 9 बजे से दोपहर 12 बजे तक और द्वितीय पारी का आयोजन दोपहर 2:30 बजे से शाम 5:30 बजे तक किया जाएगा।

RSSB Stenographer Admit Card
RSSB Stenographer Admit Card
परीक्षा दिनांक पेपर परीक्षा का समय
05.10.2024 (शनिवार)Iप्रातः 9:00 बजे से मध्यान्ह 12:00 बजे तक (मॉर्निंग शिफ्ट)
05.10.2024 (शनिवार)IIअपराह्न 2:30 बजे से शाम 5:30 बजे तक (ईव्निंग शिफ्ट)

परीक्षार्थी को परीक्षा केन्द्र हेतु आवंटित जिला / शहर जानने के संबंध में निर्देश RSSB Stenographer Admit Card

परीक्षार्थी को परीक्षा केन्द्र हेतु आवंटित जिला/शहर की सूचना दिनांक 26.09.2024 को सायं 6.00 बजे से स्वयं की SSO ID से प्राप्त कर सकते है। इसके लिये अभ्यर्थी को स्वयं की SSO ID लॉगिन करनी होगी, लॉगिन करने के पश्चात “Recruitment Portal” पर Click करना होगा। Click करने पर नोटिफिकेशन विन्डों (Notification window) ओपन होगी।

नोटिफिकेशन विंडो (Notification window) में “Click here to know your Exam District location (Direct Recruitment of Stenographer- 2024)” लिंक दिखाई देगा जिसको Click करने पर अभ्यर्थी अपनी आवेदन संख्या (Application No.) व जन्म दिनांक (Date of Birth) व दिखायें गये Captcha को अंकित कर परीक्षा केन्द्र हेतु आवंटित जिला/शहर की सूचना प्राप्त कर लेंवे। RSSB Stenographer Admit Card

    परीक्षार्थी को ई-प्रवेश पत्र हेतु निर्देश

    बोर्ड द्वारा परीक्षार्थियों को अलग से प्रोविजनल ई-प्रवेश पत्र प्रेषित नहीं किये जायेंगे। RSSB Stenographer Admit Card उक्त परीक्षा के ई-प्रवेश पत्र अभ्यर्थी दिनांक 30.09.2024 को मध्यान्ह 12.00 बजे से ‘प्रोविजनल ई-प्रवेश पत्र बोर्ड की वेबसाइट www.rsmssb.rajasthan.gov.in अथवा स्वयं की SSO ID से यथाशीघ्र डाउनलोड कर लें। अभ्यर्थी अपने प्रोविजनल ई-प्रवेश पत्र वेबसाइट https://recruitment.rajasthan.gov.in से भी डाउनलोड कर सकते है।

    डाउनलोड करने के स्टेप निम्न प्रकार है:-

    1. Enter Url https://recruitment.rajasthan.gov.in/rectlogingetadmitcard
    2. Click on Get Admit Card Option.
    3. Click on Get Admit Card Option of Recruitment to download the admit card.
    4. Enter Your Application number and DOB

    परीक्षार्थी हेतु सामान्य निर्देश

    आवेदक यह सुनिश्चित कर लें कि वे बोर्ड कार्यालय की उक्त विज्ञप्तियों के अनुसार निर्धारित पात्रता एवं शैक्षणिक योग्यता रखते हैं। रेल/बस की छत या पायदान पर बैठकर /खड़े होकर यात्रा नहीं करें। RSSB Stenographer Admit Card परीक्षा केन्द्र पर एवं यात्रा के दौरान अनुशासन बनाये रखें अन्यथा आपके विरूद्ध आपराधिक प्रकरण दर्ज होने पर आपकी परीक्षा निरस्तीकरण की कार्यवाही भी की जा सकती है। अभ्यर्थी परीक्षा केन्द्र पर निर्धारित परीक्षा समय से 2 घण्टे पूर्व अपनी उपस्थिति दे देवें।

    उपरान्त आप समय पर परीक्षा कक्ष में नियत स्थान पर बैठ सकें। परीक्षा प्रारम्भ होने के नियत समय से 1 घंटे पूर्व तक ही परीक्षा केन्द्र में प्रदेश की अनुमति होगी। ठीक 1 घंटे पूर्व परीक्षा केन्द्र का प्रवेश द्वार बन्द कर दिया जावेगा एवं इसके पश्चात किसी भी स्थिति में परीक्षार्थी को परीक्षा केन्द्र में प्रवेश नहीं दिया जाएगा परीक्षा केन्द्र पर अपना प्रोविजनल ई-प्रवेश पत्र, एक मूल फोटोयुक्त पहचान-पत्र आधार कार्ड से पहचान सुनिश्चित की जावेगी, आधार कार्ड में जन्म तिथि का अंकन होना आवश्यक है।

    परीक्षार्थी के परीक्षा में सम्मिलित होने हेतु ड्रेसकोड

    ड्रेस कोड एवं अन्य महत्वपूर्ण जानकारी के लिए बोर्ड की वेबसाईट RSSB Stenographer Admit Card पर जारी विस्तृत विज्ञप्ति अवश्य देखें। ड्रेस कोड की पालना नहीं करने पर परीक्षा केन्द्र में प्रवेश नहीं दिया जावेगा।

    पुरुष अभ्यर्थी आधी आस्तीन के शर्ट / टी-शर्ट, पैन्ट एवं हवाई चप्पल / स्लीपर पहन कर आयेंगे। महिला अभ्यर्थी सलवार सूट या साड़ी, आधी आस्तीन का कुर्ता / ब्लाउज, हवाई चप्पल / स्लीपर पहन कर एवं बालों में साधारण रबड बैण्ड लगा कर आयेंगी। RSSB Stenographer Admit Card

      परीक्षार्थियों को पूरी आस्तीन का कुर्ता, शर्ट, ब्लाउज आदि पहन कर एवं अपनी वेशभूषा में बड़ा बटन, किसी प्रकार के ब्रोच (जडाऊ पिन) या बैज या फूल आदि लगा कर आने की अनुमति नहीं होगी। परीक्षार्थी लाख/कांच की पतली चूडियों के अलावा किसी भी प्रकार के जेवरात यथा अन्य प्रकार की चूडियां, कान की बाली (Earring), अंगूठी, ब्रासलेट पहनकर नहीं आयेंगे।

      परीक्षार्थी परीक्षा केन्द्र में किसी भी प्रकार की घड़ी, धूप का चश्मा, बैल्ट, हैण्ड बैग, हेयर पिन, गण्डा/ताबीज, कैप/हैट, स्कार्फ, स्टॉल, शॉल, मफलर पहनकर परीक्षा में शामिल नहीं होंगे। RSSB Stenographer Admit Card सैण्डल, जूते एवं मोजे सभी छोटे टकने (Ankle) तक के पहनकर आने की अनुमति होगी।

      सिख धर्म के अभ्यर्थियों को कड़ा, कृपाण एवं पगड़ी आदि धार्मिक प्रतीकों को धारण कर परीक्षा में शामिल होने हेतु अनुमति दी जाये किन्तु कृपाण छोटी साइज की एवं कवर्ड होनी चाहिए तथा परीक्षा टेबल पर रखने की अनुमति नहीं होगी। इस धर्म के अभ्यर्थियों को परीक्षा केन्द्र पर दो घन्टा पूर्व उपस्थित होना होगा एवं यदि स्क्रीनिंग के दौरान किसी सिख अभ्यर्थी द्वारा उपरोक्त वर्णित प्रतीकों में कोई संदेहास्पद उपकरण (Suspected Device) ले जाना पाया जाये तो उसे परीक्षा हॉल में नहीं ले जाने दिया जाएगा।

      यदि किसी वस्तु को पहनकर आने में या ड्रेस कोड़ में शामिल होने के संबंध में कोई संदेह/विवाद हो तो इस संबंध में केन्द्र पर परीक्षा से जुड़े हुए अधिकारी का निर्णय मान्य होगा। RSSB Stenographer Admit Card उक्त ड्रेस कोड़ में आने पर ही परीक्षार्थियों को परीक्षा केन्द्र में प्रवेश दिया जायेगा।

      Official Notification – Click Here

      Leave a Comment