Diwali Bank Holiday
अबकी बार दीपावली की तारीख को लेकर अलग -अलग जानकारीया सामने आ रही है जिससे Diwali Bank Holiday सरकारी नोकरी के साथ ऑफिस मे काम करने वाले लोग दीपावली की छूटी को लेकर काफी असमंजस मे बने हुए है ! इसके साथ ही दीपवाली इस बार महीने की अंत मे होने के कारण बैंकिंग क्षेत्र मे छुट्टिया काफी अधिक होने की संभावना है !
इसके लिए आरबीआई द्वारा कई राज्यों के लिए दीपावली की छुट्टियों के लेकर आदेश भी जारी किया जाएगा ! अगर दीपावली से पहले बैंक से संबंधित कोई भी जरूरी काम है तो इन Diwali Bank Holiday से पहले निपटा सकते है ! इसलिए अपने क्षेत्र मे बैंकों मे अवकाश को लेकर जानने के लिए इस आर्टिकल को अंत तक जरूर पढे !
इस सप्ताह कितने दिन बंद रहँगे बैंक ?
इस सप्ताह की बात करे तो यह महीने का अंतिम सप्ताह होने के कारण अंतिम दो दिन बैंकों का कामकाज बंद रहेगा जिसमे चौथा शनिवार होने के कारण उस दिन कामकाज नहीं होगा वही दूसरे दिन रविवार होने के कारण लगातार दो दिन इस सप्ताह बैंक रहेंगे ! इसके बाद अगले सप्ताह मे मात्र दो से तीन दिन बैंक का कामकाज होने वाला है उसके बाद दीपवली का अवकाश शुरू हो जाएगा !
31 अक्टूबर (गुरुवार) को इन राज्यों मे रहेगा बैंकों का अवकाश
दीपवाली की अवकाश मे 31 अक्टूबर गुरुवार के अवकाश के बात करे तो भारतीय रिजर्व बैंक के अनुसार दक्षिण भारतीय राज्य आंध्र प्रदेश, गोवा, कर्नाटक, केरल, पुडुचेरी, तेलंगाना, तथा तमिलनाडु, महाराष्ट्र, और पश्चिम बंगाल मे बैंकिंग कामकाज का अवकाश रहने वाला है ! इसके साथ ही दिल्ली,उत्तरप्रदेश ,राजस्थान मे भी इस दिन बैंकों का अवकाश रहने वाला है ! Diwali Bank Holiday
1 नवंबर (शुक्रवार) को इन राज्यों मे रहेगा बैंकों का अवकाश
भारतीय रिजर्व बैंक के अनुसार शुक्रवार 1 नवंबर को खासकर उतरी भारत के साथ पूर्वी भारतीय राज्यों के बैंकों मे अवकाश रहने वाला है ! जिसमे उत्तराखंड, जम्मू और कश्मीर, त्रिपुरा महाराष्ट्र, मेघालय, सिक्किम और मणिपुर मे सार्वजनिक अवकाश रहेगा ! Diwali Bank Holiday
इसके अलावा कई बैंकों मे दीपावली के दूसरे दिन यानि 2 नवंबर यानि शनिवार को भी अवकाश रहने वाला है वही उसके दूसरे दिन रविवार के रूप मे सप्ताहिक अवकाश रहने वाला है ! इसके चलते चार दिन की लंबा अवकाश होने वाला है !