Forest Range Officer Vacancy 2024 फॉरेस्ट रेंज ऑफिसर के पदों पर भर्ती का नोटिफिकेशन जारी, यहाँ से करे आवेदन

Forest Range Officer Vacancy 2024

Forest Range Officer Vacancy 2024 झारखण्ड लोक सेवा आयोग ने जारी किया भर्ती का नोटिफिकेशन, झारखण्ड लोक सेवा आयोग ने वन क्षेत्र पदाधिकारी के 170 रिक्त पदों के लिए भर्ती का नोटिफिकेशन जारी करके आवेदन आमंत्रित किए है। इच्छुक व योग्य उम्मीदवार जो इन पदों के लिए आवेदन करना चाहते है। वो ऑफिसियल वेबसाईट के माध्यम से आवेदन कर सकते है।

Forest Range Officer Vacancy 2024
Forest Range Officer Vacancy 2024

झारखण्ड राज्य के वन, पर्यावरण एवं जलवायु परिवर्तन विभाग के पत्रांक-1480, दिनांक-22.04.2024 द्वारा झारखण्ड वन सेवा के वन क्षेत्र पदाधिकारी के पद पर नियुक्ति हेतु प्राप्त अधियाचना के माध्यम से संसूचित रिक्तियों के आधार पर इच्छुक एवं अर्हताधारी भारतीय नागरिकों से विहित प्रपत्र में Online आवेदन पत्र आमंत्रित किये जाते हैं जो आयोग के वेबसाईट www.jpsc.gov.in पर उपलब्ध है।

ऑनलाईन (Online) आवेदन प्राप्ति की अंतिम तिथि-10.08.2024

Forest Range Officer Vacancy 2024 Qualification

उम्मीदवार को मान्यता प्राप्त किसी विश्वविद्यालय से एक विषय यथा-कृषि, कृषि अभियांत्रिकी, पशुपालन एवं पशु चिकित्सा विज्ञान, वनस्पति शास्त्र, रसायन विज्ञान, वानिकी, भूगर्भ शास्त्र, गणित, भौतिकी, सांख्यिकी, जन्तु विज्ञान, पर्यावरण विज्ञान के साथ स्नातक में किसी एक विषय के रूप में अथवा संबंधित विषय में प्रतिष्ठा के रूप में सम्मिलित रहा हो अथवा सिविल, मैकेनिकल एवं केमिकल में अभियंत्रण डिग्री। Forest Range Officer Vacancy 2024

(A candidate must hold Bachelor’s degree with at least one of the subjects namely Agriculture, Agricultural Engineering, Animal Husbandary and Veterinary Science, Forestry, Botany, Chemistry, Geology, Mathematics, Physics, Statistics, Zoology, Environmental Science or Honours in related subjects or Engineering degree in Civil, Mechanical, Chemical from any recognized university

Forest Range Officer Vacancy 2024 शारीरिक समर्थता परीक्षण के मापदण्ड

ऊँचाई (पुरुष) 152.5 से०मी० (अनु० जनजाति) 163 से०मी० (अन्य कोटि)

ऊँचाई (महिला) 145 से०मी० (अनु० जनजाति) 150 से०मी० (अन्य कोटि)

सीना (बिना फुलाए) पुरुष 79 से०मी० (पाँच से०मी० फुलाना)

शारीरिक परीक्षण पुरूष 04 घंटे में 25 कि०मी० पैदल चलना

शारीरिक परीक्षण महिला 04 घंटे में 14 कि०मी० पैदल चलना

उम्मीदवार को अच्छे स्वास्थय का होना अनिवार्य होगा। Forest Range Officer Vacancy 2024 उसे झारखण्ड वन क्षेत्र पदाधिकारी सेवा संवर्ग के सदस्य के रूप में दक्षतापूर्वक कर्तव्यपालन करने में बाधा डालने वाली शारीरिक विकलांगता से मुक्त होना चाहिए। वर्णाधता, रतौंधी एवं फ्लैट फुट वाले उम्मीदवार इस पद के लिए अयोग्य माने जायेंगे।

कार्मिक, प्रशासनिक सुधार तथा राजभाषा विभाग, झारखण्ड, राँची के संकल्प संख्या-2249, दिनांक-03.04.2018 की कडिका-5 (ख) (ii) के तहत महिला, बाल विकास एवं सामाजिक सुरक्षा विभाग, झारखण्ड, राँची के पत्रांक-2132, दिनांक-28.07.2023 द्वारा झारखण्ड वन क्षेत्र पदाधिकारी सेवा संवर्ग के पदाधिकारियों की नियुक्ति में दिव्यांगजनों के लिए क्षैतिज आरक्षण इस सरत के साथ शांत किया गया है।

Forest Range Officer Vacancy 2024 Age Limit

न्यूनतम उम्र सीमा 21 वर्ष

अधिकतम उम्र सीमा कार्मिक, प्रशासनिक सुधार तथा राजभाषा विभाग, झारखण्ड सरकार के संकल्प संख्या-29, दिनांक-04.01.2021 के अनुसार अधिकतम उम्र सीमा निम्न प्रकार है :-

  • Unreserved – 35 Years
  • Extremely Backward Classes (Annexure-I)/Backward Classes (Annexure-II) – 37 Years
  • Female (Unreserved/Extremely Backward Classes (Annexure-I)Backward Classes (Annexure-II)) – 38 Years
  • Scheduled Tribes/Scheduled Castes (Male and Female) – 40 Years
  • Economically Weaker Section – 35 Years
  • Ex-Servicemen – A relaxation of 5 years in their respective category.

Forest Range Officer Vacancy 2024 Selection Process

(क) प्रतियोगिता परीक्षा के निम्नलिखित भाग होगे तथा निम्न क्रम में आयोजित किये जायेगे :-

(a) प्रारम्भिक परीक्षा

(b) मुख्य लिखित परीक्षा

(c) शारीरिक परीक्षण

(d) साक्षात्कार

(e) चिकित्सकीय परीक्षण

(ख) प्रारंभिक परीक्षा अधिवाचित रिक्ति को दस गुणा से अधिक अभ्यर्थी होंगे तो प्रारमिक परीक्षा का आयोजन किया जावेगा जो वस्तुनिष्ठ प्रकार की होगी। प्रारंभिक परीक्षा मात्र सामान्य अध्ययन का होगा, जो एक पत्र का होगा एवं जिसका पूर्णांक 150 अंक एवं अवधि दो घण्टे की होगी। यदि अधियाचित रिक्ति के दस गुणा अथवा उरारी कम अभ्यर्थी हो तो सीधे मुख्य लिखित परीक्षा आयोजित की जा सकेगी या आयोग जैसा उचित समझे निप्रारनिक परीक्षा में अधियासित रिक्ति के दस गुणा अभ्यर्थियों का चयन मुख्य परीक्षा के लिए किया जायेगा।

प्रारंनिक परीक्षा हेतु सामान्य अध्ययन का पाठ्यक्रम निम्नवत होगा तथा वस्तुनिष्ठ (Objective) प्रकृति का होगा एवं प्रत्येक प्रश्न एक अंक के होंगे। Forest Range Officer Vacancy 2024

मुख्य लिखित परीक्षा झारखण्ड लोक सेवा आयोग के द्वारा, नियुक्ति हेतु ली जाने वाली परीक्षाओं के लिये संचालन नियमावली के अनुसार आयोग मुख्य लिखित परीक्षा आयोजित करेगा। लिखित परीक्षा का स्वरूप निम्नवा होगा

साक्षात्कार – साक्षात्कार 50 अंकों का होगा। आयोग द्वारा साक्षात्कार बोर्ड का गठन किया जायेगा। साक्षात्कार की प्रक्रिया आयोग द्वारा प्रचलित पद्धति के अनुरूप ली जायेगी। साक्षात्कार में उपस्थित होना अनिवार्य होगा। साक्षात्कार में न्यूनतम अहर्ताक लागू नहीं होगा

Forest Range Officer Vacancy 2024 Application Fee

(1) परीक्षा शुल्क Credit Card/Debit Card/Net Banking/Wallet/Bharat QR/UPI के माध्यम से Payment Gateway द्वारा लिया जायेगा। जिससे संबंधित सूचना आयोग के वेबसाइट www.jpsc.gov.in पर उपलब्ध है।

(i) अनारक्षित, अत्यंत पिछड़ा वर्ग (अनुसूची-1) एवं पिछड़ा वर्ग (अनुसूची-II) एवं आर्थिक रूप से कमजोर नागरिकों का वर्ग (EWS) श्रेणी के अभ्यर्थियों के लिए परीक्षा शुल्क रू०-600 (छः सौ) + बैंक चार्ज मात्र है।

(iii) परीक्षा शुल्क में छूट- (a) झारखण्ड राज्य के अनुसूचित जनजाति/अनुसूचित जाति के अभ्यर्थियों के लिये परीक्षा शुल्क रू0-150/- (एक सौ पचास) बैंक चार्ज मात्र है। झारखण्ड राज्य के अनुसूचित जनजाति/अनुसूचित जाति कोटि से इतर कोटि के अभ्यर्थियों द्वारा रियायती दर पर परीक्षा शुल्क भरे जाने की स्थिति में उनके आवेदन पत्र को रद्द करते हुए उनकी अभ्यर्थिता समाप्त कर दी जायेगी।

(b) अन्य राज्यों एवं केन्द्रशासित प्रदेशों के अनुसूचित जनजाति एवं अनुसूचित जाति कोटि के अभ्यर्थियों द्वारा रियायती दर पर परीक्षा शुल्क भरे जाने की स्थिति में उनके आवेदन पत्र को रद्द करते हुए उनकी अभ्यर्थिता समाप्त कर दी जायेगी।

(iv) परीक्षा शुल्क अप्रतिदेय (Non Refundable) होगा।

Forest Range Officer Vacancy 2024 आवेदन पत्र भरने हेतु आवश्यक दिशा निर्देश

प्रारंभिक परीक्षा हेतु Online आवेदन के साथ किसी तरह का प्रमाण पत्र संलग्न नहीं करना है।

झारखण्ड लोक सेवा आयोग के वेबसाइट www.jpsc.gov.in पर Online Application System के माध्यम से ही आवेदन स्वीकार किया जाएगा।

अभ्यर्थी के द्वारा स्वयं ऑनलाईन आवेदन भरा जायेगा। इसमें किसी प्रकार की गलत सूचना दर्ज करने, सूचना छूट जाने या आंशिक सूचना दर्ज करने पर इसके लिए अभ्यर्थी स्वयं जवाबदेह होंगे। Forest Range Officer Vacancy 2024 गलत या अर्ध सत्य सूचना पाये जाने पर अभ्यर्थिता पर अंतिम रूप से निर्णय लेने का अधिकार आयोग के पास सुरक्षित रहेगा।

ऑनलाईन आवेदन में अंकित E-mail Id, Mobile Number तथा प्राप्त User Id एवं Password को सुरक्षित रखना आवेदक की जिम्मेवारी होगी। इसे वे अंतिम परीक्षाफल प्रकाशन तक सुरक्षित रखेंगे। अभ्यर्थी ऑनलाईन भरने के क्रम में अपने ही कार्यरत Mobile Number, E-mail Id अंकित करेंगे। किसी भी परिस्थिति में किसी अन्य व्यक्ति का Mobile Number, E-mail Id अंकित नहीं करेंगे।

इन्टरनेट या बैंकिंग व्यवधान के लिए आयोग उत्तरदायी नहीं होगा। Forest Range Officer Vacancy 2024 अतः अभ्यर्थी आखिरी समय का इंतजार नहीं करेंगे एवं उसके पूर्व ही सभी प्रक्रिया पूरी कर लेंगे।

ऑनलाईन भुगतान में किसी प्रकार का इन्टरनेट व्यवधान / गलत भुगतान/असफल भुगतान के लिए आयोग उत्तरदायी नहीं होगा। अभ्यर्थी को सुधार हेतु अतिरिक्त समय नहीं दिया जायेगा

अभ्यर्थी अंतिम रूप से भरे गये ऑनलाईन आवेदन को Submit करने के बाद उसी समय पुनः Login कर डैशबोर्ड पर उपलब्ध “Download Filled Application Section” से भरा हुआ आवेदन डाउनलोड कर उसकी दो प्रति निश्चित रूप से प्रिन्ट करेंगे। विज्ञापन से संबंधित एवं आवेदन में वर्णित सभी प्रमाण-पत्र/कागजात, परीक्षा शुल्क भुगतान की बैंक रसीद की प्रति अवश्य सुरक्षित रखेंगे। आयोग द्वारा साक्षात्कार के समय या किसी भी समय मांगे जाने पर अभ्यर्थी को उक्त हार्ड कॉपी एवं सभी संबंधित प्रमाण-पत्र निश्चित रूप से प्रस्तुत करना होगा।

आवेदन प्रपत्र में वर्णित सभी प्रमाण-पत्र, शैक्षणिक योग्यता संबंधी प्रमाण पत्र, अंक पत्र अभिलेख सत्यापन के समय मूल रूप से प्रस्तुत करना अनिवार्य होगा। उक्त निर्देश का अनुपालन नहीं करने वाले अभ्यर्थियों की अर्हत्ता के संबंध में निर्णय लेने हेतु आयोग स्वतंत्र होगा।

आवेदक यह सुनिश्चित करेंगे कि सभी वांछित प्रमाण-पत्र मूल रूप में उनके पास आवेदन भरते समय उपलब्ध है।

Online Application में अभ्यर्थी द्वारा दी गई सूचना के आधार पर उनकी अभ्यर्थिता सुनिश्चित की जायेगी। अभ्यर्थी Online Application भली-भाँति विज्ञापन में निहित प्रावधान एवं निर्देश के अनुसार ही भरें। Forest Range Officer Vacancy 2024 एक बार Online Application में की गयी प्रविष्टि (Entry) के बाद उसमें किसी भी तरह के परिवर्तन का अनुरोध आवेदन प्राप्ति की अंतिम तिथि के पश्चात् स्वीकार्य नहीं होगा।

प्रारंभिक परीक्षा हेतु ऑनलाइन (Online) आवेदन प्रपत्र भरने के पूर्व “How to apply” (आवेदन कैसे करें) आयोग के वेबसाइट www.jpsc.gov.in पर अवश्य पढ़ें। Forest Range Officer Vacancy 2024

आवेदक सरकारी सेवा में होने की स्थिति में नियंत्री पदाधिकारी द्वारा निर्गत अनापत्ति प्रमाण पत्र की विवरणी Online Application में प्रविष्ट करेंगे।

Online Application System के द्वारा माछित स्थान पर अभ्यर्थी अपना स्पष्ट रंगीन (पासपोर्ट साईज) फोटोग्राफ एवं हस्ताक्षर स्कैन कर अपलोड करना सुनिश्चित करेंगे निर्धारित स्थान पर फोटोग्राफ एवं हस्ताक्षर अपलोड नहीं रहने पर आवेदक की अभ्यर्थिता रद्द कर दी जायेगी।

आवेदन पत्र पर हस्ताक्षर को छोड़कर अंग्रेजी के बड़े अक्षरों (BLOCK LETTERS) में ही आवेदन पत्र भरा होना चाहिए।

आवेदक अपने नाम, पिता के नाम की वर्तनी (Spelling) यही लिखेंगे, जो मैट्रिक के सर्टिफिकेट/अंक-पत्र में अंकित है।

आवेदक के मैट्रिक प्रमाण पत्र/अंक पत्र में जो उनकी जन्म तिथि अंकित है यही आवेदन पत्र के यथा निर्धारित स्थान पर लिखे।

आवेदन भरते समय आवेदक शैक्षणिक योग्यता एवं कार्य अनुभव से संबंधित विवरणी, उम्र संबंधी प्रवेशिका (मेट्रिक) प्रमाण-पत्र, मेडिकल बोर्ड द्वारा निर्गत दिव्यांगता प्रमाण-पत्र जाति प्रमाण-पत्र भूतपूर्व सैनिक प्रमाण-पत्र, ऑनलाइन (Online) आवेदन पत्र में निर्धारित कटिकाओं में अवश्य प्रविष्टि करेंगे। Forest Range Officer Vacancy 2024

Official Notification

Last Date

Leave a Comment