ITI Admission 2024 : सरकारी / प्राइवेट आईटीआई कॉलेज में प्रवेश के लिए विज्ञापन जारी, यहाँ से देखें सम्पूर्ण जानकारी

ITI Admission 2024

राजकीय / प्राईवेट औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों (आईटीआई) ITI Admission 2024 में केन्द्रीकृत ऑनलाईन प्रवेश एवं ऑनलाईन आवेदन पत्र भरने हेतु विवरणिका एवं निर्देश जारी कर दिए गए है। जो अभ्यर्थी राजस्थान आईटीआई प्रवेश परीक्षा के ऑनलाइन आवेदन करना चाहते है वे अभ्यर्थी ऑफिसियल वेबसाईट के माध्यम से आवेदन कर सकते है। अनलाइन आवेदन 16 अगस्त से शुरू होंगे और आवेदन की अंतिम तिथि 28 अगस्त 2024 निर्धारित की गई है। तथा इसकी मेरिट लिस्ट 30 अगस्त को जारी की जाएगी।

ITI Admission 2024
ITI Admission 2024

औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों में ‘शिल्पकार प्रशिक्षण योजना’ (Craftsmen Training Scheme) का क्रियान्ययन किया जाता है। इस योजनान्तर्गत ‘राष्ट्रीय व्यावसायिक प्रशिक्षण परिषद् (NCVT) एवं “राज्य व्यावसायिक प्रशिक्षण परिषद् (SCVT) के निर्धारित छः माह, एक व दो वर्षीय इंजीनियरिंग व नॉन इंजीनियरिंग व्यवसायों में प्रशिक्षण दिया जाता है। ITI Admission 2024

ITI Admission 2024 Application Fee

राज्य के समस्त राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों में प्रवेश हेतु शुल्क

  • अवधान द्रव्य पूरे सत्र हेतु – रु. 1000/-
  • प्रशिक्षण शुल्क एक/दो वर्षीय व्यवसायों के लिए प्रति वर्ष। (राज्य सरकार के आदेशानुसार राजकीय आईटीआई में महिलाओं से प्रशिक्षण शुल्क नहीं लिया जाएगा।) – रू. 2400/- प्रति वर्ष ITI Admission 2024
  • प्रशिक्षण शुल्क छः माह पाठ्यक्रम व्यवसायों के लिए। (राज्य सरकार के आदेशानुसार राजकीय आईटीआई में महिलाओं से प्रशिक्षण शुल्क नहीं लिया जाएगा।) – रू. 1200/-

राज्य के समस्त राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों में छात्रावास शुल्क

छात्रावास में स्थान उपलब्ध होने पर छात्रावास में रहने वाले सभी श्रेणी के प्रशिक्षणार्थियों को निम्न प्रकार से प्रवेश के समय ही शुल्क जमा कराना होगा।

  • छात्रावास पंजीयन शुल्क अन्य वर्ग के लिए – 100 रुपये
  • छात्रावास पंजीयन शुल्क अनु० जाति/जनजाति के लिए – रू. 25/-
  • छात्रावास अवधान द्वय्य पूर्ण सत्र हेतु – 200/-
  • पानी व बिजली अग्रिम – रु.200/-
  • छात्रावास शुल्क प्रतिमाह – 50/-

नोट – छात्रावास के लिए अलग से लगाए गए मीटर के अनुसार पानी व बिजली के आए खर्च को छात्रावास में रहने वाले सभी प्रशिक्षणार्थियों में बराबर बांटा जाकर राशि वसूल की जायेगी। छात्रावास छोड़ने के साथ बिजली व पानी की राशि का अदेय प्रमाण-पत्र प्राप्त होने पर छात्रावास अवधान द्रव्य एवं पानी व बिजली अग्रिम राशि रू. 200/- लौटा दी जायेगी। ITI Admission 2024

प्रवेश के लिये सामान्य सूचना एवं आवेदन प्रक्रिया

औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों में प्रवेश हेतु नोडल एजेन्सी, प्राविधिक शिक्षा निदेशालय (प्रशिक्षण शाखा), राजस्थान, डब्ल्यू-6. गौरव पथ, जोधपुर- 342011 (Directorate of Technical Education (Traininig Wing) Rajasthan, W-6, Gaurav Path, Jodhpur-342011) है। औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों के विभिन्न इंजीनियरिंग व नॉन इंजीनियरिंग व्यवसायों की निर्धारित प्रवेश क्षमता की अन्तरिम सूची (सीट मेट्रिक्स) विभागीय वेबसाईट (http://livelihoods.rajasthan.gov.in) में दी गई है। इन प्रवेश स्थानों की संख्या में बिना पूर्व सूचना के कमी अथया वृद्धि की जा सकती है। ITI Admission 2024

सत्र 2024-25/26 में राष्ट्रीय/राज्य व्यावसायिक प्रशिक्षण परिषद से सम्बद्धता प्राप्त संस्थानों, व्यवसाय व प्रवेश क्षमता के अनुसार ही प्रवेश दिया जायेगा। ऑनलाईन ऑप्शन फार्म में संस्थान य व्यवसाय का ऑप्शन भरने से पूर्व अभ्यर्थी विभागीय वेबसाईट पर उपलब्ध नवीनतम जानकारी प्राप्त करें। तदुपरान्त ही ऑनलाईन ऑप्शन फार्म में प्रविष्टियां करें। ITI Admission 2024

केन्द्रीकृत आर्नेलाईन प्रवेश की सम्पूर्ण प्रक्रिया 8वीं एवं 10वीं उत्र्तीण योग्यता वाले व्यवसायों हेतु की जाएगी। डीजीटी, नई दिल्ली के निर्देशानुसार प्रवेश हेतु आवेदन करने वाले अभ्यार्थी के लिए आधार नम्बर, यूनीक मोबाईल नम्बर एवं ई-मेल आईडी होना आवश्यक है। जिन्हें प्रवेश प्रकिया प्रारम्भ से प्रशिक्षण पूर्ण होने तक कियाशील रखना भी आवश्यक है।

आवेदन करनाः औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों के विभिन्न इंजीनियरिंग व नॉन इंजीनियरिंग व्यवसायों में प्रवेश के इच्छुक अभ्यर्थी को वेबसाईट http://hteapp.hte.rajasthan.gov.in/iti admission/ अथवा https://sso.rajasthan.gov.in पर आवेदन हेतु ऑनलाईन आवेदन का निर्धारित शुल्क 100/- रूपये सामान्य अभ्यर्थी एवं 75/- रूपये एस.सी./एस.टी. अभ्यर्थी हेतु का शुल्क जमा करवाकर ऑनलाईन ही आवेदन करना होगा। आवेदन की प्रक्रिया में 100/- रूपये प्रोसेसिंग फीस भी जमा करानी होगी। आवेदन पत्र submit होने पर आवेदक को इसकी सूचना पोर्टल पर Know your status option पर प्राप्त होगी। नाम व उपनाम में अन्तर की अवस्था में परिशिष्ट IV का उपयोग करे

निर्धारित अन्तिम तिथि तक अभ्यर्थी पोर्टल पर ऑनलाईन संस्थान व व्यवसाय का विकल्प भरेगा। जिसके आधार पर उसे संस्थान व व्यवसाय का आवंटन किया जायेगा। अभ्यर्थी अन्तिम तिथि का इन्तजार न करते हुए समय रहते आवेदन Submit करे।

ऑनलाईन आवेदन करने की अन्तिम दिनांक के पश्चात् समस्त आवेदन पत्रों की श्रेणीवार अस्थाई योग्यता सूची जारी की जायेगी। अभ्यर्थी पोर्टल पर निर्धारित तिथि पर अपना योग्यता सूची क्रमांक देख सकता है। ITI Admission 2024

अभ्यर्थी मानसिक एवं शारीरिक रूप से स्वस्थ होना चाहिए।

पूर्व में किसी अभ्यर्थी को संस्थान से निष्कासित किया गया हो तो वह दुबारा प्रवेश का पात्र नहीं होगा।

राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों में किसी भी व्यवसाय में 05 अथवा 05 से कम प्रशिक्षणार्थियों के प्रवेश होने पर वह व्यवसाय संचालित नहीं किया जायेगा तथा प्रवेशित प्रशिक्षणार्थियों को उनके द्वारा जमा करवाए हुए आवेदन शुल्क व प्रोसेसिंग फीस के अतिरिक्त सभी शुल्क लौटा दिये जावेगें । प्रवेश पाने वाले अभ्यर्थियों के मूल प्रमाण पत्र (जिसके आधार पर उसने प्रदेश प्राप्त किया है) अपवर्ड मूवमेन्ट की प्रक्रिया के पश्चात् अन्तिम आवंटित संस्थान में रिपोर्टिंग के समय जमा कर लिये जायेंगे। ये मूल प्रमाण पत्र अभ्यर्थी का DGT के SID PORTAL पर रजिस्ट्रेशन के पश्चात् सम्बन्धित संस्थान द्वारा लौटा दिये जायेंगे।

प्रवेश के लिये न्यूनतम योग्यता

  1. अभ्यर्थी 8वीं/राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की माध्यमिक परीक्षा या समकक्ष परीक्षा में उत्तीर्ण होना चाहिए।
  2. अन्य बोर्ड की परीक्षाओं की समकक्षता के निर्धारण हेतु राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड, अजमेर द्वारा समकक्षता निर्धारित की गई परीक्षायें ही मान्य होगी। ITI Admission 2024
  3. प्रवेश में आयु सीमाः अभ्यर्थी की आयु प्रवेश वर्ष के 01 सितम्बर को 14 वर्ष या 14 वर्ष से अधिक होनी चाहिए।

प्रशिक्षण पाठ्यक्रम / योग्यता

औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों में छः माह, 01 व 02 वर्ष की अवधि के अभियांत्रिकी एवं गैर अभियांत्रिकी व्यवसाय में प्रशिक्षण दिया जाता है। व्यवसायों की प्रशिक्षण अवधि, शैक्षणिक योग्यता, सलेबस एवं यूनिट में प्रवेश स्थान डीजीटी, भारत सरकार की वैबसाईट पर उल्लेखित अनुसार है। डीजीटी की वेबसाईट www.dgt.gov.in तथा ncvtmis.gov.in का नियमित अवलोकन करें।

नोट- संस्थान व व्यवसाय का आवंटन होने के पश्चात अभ्यर्थी को रिपोर्टिंग के समय आठवीं कक्षा उत्तीर्ण की मूल अंकतालिका जमा करानी होगी जो कि केवल राजकीय अथवा मान्यता प्राप्त शिक्षण संस्थानों की ही मान्य होगी। गैर राजकीय शिक्षण संस्थाओं से आठवीं कक्षा उत्तीर्ण अभ्यर्थियों को शिक्षण संस्था की मान्यता की पुष्टि हेतु आठवीं कक्षा की अंकतालिका ब्लाक/जिला शिक्षा अधिकारी से प्रतिहस्ताक्षर करवा कर प्रस्तुत करनी होगी, अन्यथा मान्य नहीं होगी। ITI Admission 2024

Notification

Leave a Comment